


रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

नैनीताल अपने माता पिता से दूर ताऊ ताई के घर पर रहकर 12वीं में राज्य स्तर पर किया तीसरा स्थान हासिल।
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड के 10वी और 12वी के परिणाम घोषित कर दिए गए है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के कक्षा 12वी के छात्र मुकेश उपाध्याय को उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।मुकेश उपाध्याय के पिता मोहन चन्द्र उपाध्याय मूलतः बागेश्वर के ही रहने वाले हैं लेकिन मुकेश नैनीताल में मल्लीताल के सात नम्बर क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के पास अपने ताऊ जी पीताम्बर पाठक के साथ रहते है।मुकेश की बड़ी बहन रितिका उपाध्याय भी पढ़ाई में काफी तेज है।मुकेश आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं इसके लिए वो अभी से प्रयासरत हैं।
मुकेश को इंटर में मिले अंकों की अगर बात करें तो मुकेश को हिंदी में 93,अंग्रेजी में 96,रसायन विज्ञान में 93,भौतिक विज्ञान में 98,और गणित में 95 अंक प्राप्त हुए हैं।
मुकेश उपाध्याय मूलतः बागेश्वर का रहने वाला है और नैनीताल अपने ताऊ पीताम्बर पाठक ओर ताई मीरा पाठक के घर पर रहकर नगर के सैनिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंको के साथ राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है।
मुकेश ने बताया कि वे प्रतिदिन केवल पांच घँटे ही पढ़ाई करते है और आगे चलकर उनको यूपीएसई की तैयारी करनी है।
उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाते हैं, लेकिन इस साल COVID-19 महामारी के कारण विलंबित हो गया। कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 1.35 लाख छात्र उपस्थित हुए और 1.4 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी।
उत्तराखंड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 3 से 25 मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली थी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 से 25 मार्च तक आयोजित की जानी थीं। हालांकि, राष्ट्रव्यापी कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण, परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित नहीं की जा सकीं। लंबित परीक्षा बाद में 20 से 23 जून के बीच आयोजित की गई थी।
