हल्द्वानी बृहस्पतिवार को तीसरी बार कुम्भ मेला 2021 मे मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दायित्व दिया गया है।
कुम्भ ड्यूटी के लिए श्री मिश्रा को जिलाधिकारी श्री धीराज गर्ब्याल द्वारा कार्य मुक्त कर दिया है।
श्री मिश्रा 27 फरवरी को मेलाधिकारी श्री दीपक रावत को अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने शासन से श्री मिश्रा को मीडिया प्रबन्धन के लिए कुम्भ मे भेजे जाने की अनुशंसा की थी।
जिसके क्रम मे महानिदेशक सूचना डा0 मेहरबान सिह बिष्ट द्वारा श्री मिश्रा को कुम्भ मेले की कवरेज एवं मीडिया समन्वय का दायित्व सौपा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व वह कुम्भ तथा अद्र्वकुम्भ हरिद्वार मे मीडिया प्रबन्धन एवं कवरेज का कार्य कर चुके है
तथा यह सौभाग्य है कि उन्हे तीसरी बार कुम्भ मेले मे ड्यूटी आवंटित की गई है।
तथा यह सौभाग्य है कि उन्हे तीसरी बार कुम्भ मेले मे ड्यूटी आवंटित की गई है।