तीसरे चरण में,उत्तर प्रदेश, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
विधानसभा चुनाव का अगले पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में रविवार को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।यूपी के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का दिन है. कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है
यूपी की बात करें तो हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
इस चरण में 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2.15 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। इसके साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए के लिए भी 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 117 सीटों पर 93 महिलाओं सहित 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। वोट की गिनती 10 मार्च को होगी