


पहाड़ों में केमू गाड़ियों का संचालन हुआ शुरू तीसरे दिन भी सवारी न आने से मालिक लोग व बस स्टॉप दिखे मायूस
रिपोर्टर, यूसुफ वारसी

हल्द्वानी में गाड़ी ड्राइवर देवेंद्र टमटा द्वारा बताया गया कि आज पहाड़ों में गाड़ी के संचालन का तीसरा दिन है और सवारी आ नहीं रही है क्योंकि जब से हमारे देश में कोविड-19 की स्थिति बनी हुई थी तब से लेकर आज तक पहाड़ वाली गाड़ियों का संचालन पूरी तरह से बंद था जो कि अब गाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है और साथ ही यह भी बताया कि हमारे पास 14 सवारी की परमिशन है जिसमें सिर्फ 8 या 10 सवारी ही मिल रही है जिससे हमारे व हमारे गाड़ी मालिकों के सामने रोजी-रोटी का गहरा संकट है उन्होंने कहा हमारे पास जो भी सवारी आती है उसको हम पहले तो हैंड सेनीटाइज करवाते हैं और सीट को भी सैनिटाइज करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सवारी बैठाते हैं उन्होंने कहा अभी लंबा वक्त लगेगा गाड़ी को पटरी पे आने में कहा जब तक सवारियों के मन से कोरोना वायरस का भय नहीं निकलता और जब तक सवारियों द्वारा ट्रेवल के लिए आना जाना नहीं होता तब तक हम लोगों के सामने समस्या ही समस्या है इसलिए हम लोग पब्लिक को आपके चैनल के माध्यम से बता देना चाहते है कि वह लोग डरे नहीं ट्रैवल के लिए आए ताकि हमारी रोजी-रोटी चल सके
