


रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

नैनीताल के भीमताल मलुवाताल तोक के देवकाधूरा में गाय के गोठ मे 50 वर्षीय सरस्वती देवी पर सुबह के समय तेंदुआ ने हमला कर दिया वही
तेंदुआ के हमले में से वह घायल हो गई तेंदुआ ने उनके मुंह पर हमला कर दिया जिसके वजह से उन्हें 108 की मदद से उपचार के लिए भीमताल लाया गया करीब 10 टांके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा लगाए गए सुबह के समय गाय के गोठ में जानवरों के शोर मचाने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद सरस्वती देवी और उनके पति गाय के गोठ में पहुंचे तो देखा की तेंदुआ ने उनकी गाय पर हमला कर मार दिया है। उसके बाद वह सरस्वती देवी पर झपट गया वह मुंह पर हमला कर दिया ,पति नवीन दुमका द्वारा तेंदुआ से पत्नी को बचाया गया जिसके बाद तेंदुआ जंगल को भाग गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा 108 को सूचना दी गई वह भीमताल सीएससी सेंटर लाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार किया गया वही वन विभाग की मौके पर पहुंची टीम नेे पीड़िता का इलाज करवाया है वह पीड़ितों के परिवार को मुआवजा देने की बात कही ।
