कालाढूंगी के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत का बुधबार को थाना परिसर में नगर पंचायत के सभासदो के द्वारा बुके भेट कर स्वागत किया गया। इस दौरान नवनियुक्त थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत को सभासदो ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष ने नगर के सभासदो के प्रति आभार प्रकट कर कहा कि वे हरसंभव नगर के जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता का सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा। समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभासद पूरन जोशी, कविता बालिया, संजीव बालिया, मोहम्मद दानिश, मुस्तज़र फ़ारूक़ी, मुराद अंसारी, ललित सती उर्फ दीनू, हरीश मेहरा, आदि लोग मौजूद थे।