



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस के मौके पर रविवार को थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर व ग्रामसभा क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान थाना अध्यक्ष महंत ने अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस पर पुलिस ने ग्राम सभा व नगर के हर एक प्रत्येक वार्ड से ड्रग्स नशे) पर ऑनलाइन पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे पुलिस द्वारा हर एक ग्रामसभा नगर के वार्डो से चार-चार बच्चों की पेंटिंग बनाकर भेजना सुनिश्चित किया गया था। रविवार को थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत द्वारा वार्ड पांच में ऑनलाइन ड्रग्स पेन्टिंग बनाने बाले 15 बर्ष बसर पुत्र साहिद के द्वारा पेन्टिंग बनाई पेन्टिंग में नशे के चित्र के साथ लिखा था नशे को रोको जिंदगी बचाओ वार्ड पांच निवासी बसर को अच्छी पेंटिंग बनाए जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने वार्ड पांच निवासी बसर के घर पहुँचकर गिफ्ट इनाम देकर सम्मानित किया गया। थाना अध्यक्ष महंत ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्ताह के तहत नगर क्षेत्र के ड्राइवर पिकप चालक को मुख्य बस्टेण्ड व ट्रक यूनियन वन निगम डिपो पर ड्राइवर से नशे के खिलाफ आगे आने की अपील की गई।
थाना अध्यक्ष महंत ने कहा कि, खासकर युवाओं में बढ़ रही नशे की लत नगर ग्रामीण छेत्र के विकास में बढ़ा रोड़ा है। और इसके बढ़ने से आने वाली नस्लों के लिए और भी खतरा बढ़ रहा है। नशे के खिलाफ सभी को एक साथ आना होगा। इस दौरान लोगों ने भी नशे के दुष्प्रभाव समझे और पुलिस के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्र तमाम चालक ड्राइवर लोगों ने हिस्सा लेकर अपना सहयोग देने की भी बात कही। थाना अध्यक्ष महंत द्वारा मुख्य बस्टेण्ड नैनीताल तिरहे में ड्रग्स से दूर रहने के लिए अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों को नशे से समाज में होने वाली विकृतियों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी। थानाध्यक्ष महंत ने कहा कि अक्सर युवा तनाव में आकर क्षणिक आनंद के लिए नशे के करीब जाते हैं। जबकि, नशा किसी तनाव को दूर करने का साधन नहीं बल्कि समाज को पतन की ओर ले जाने वाला अवसाद है। कहा कि नशे के सौदागर युवाओं को निशाना बनाते हुए उन्हें नशे का आदी बनाने की कोशिश करते हैं। महंत ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। और नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। बताया कि नशे के उन्मूलन के लिए जनता का साथ जरूरी है। कोई भी व्यक्ति गांव में नशीले पदार्थों को बेचने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस की दी जानी चाहिए। इस मौके पर एसआई भोपाल पोरी, एसआई बहुगुणा किशन नाथ, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।


