


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
10 दिव्यांगों को व्हील चेयर व 5 दिव्यांगों को बैसाखी वितरित की ।
शहर में निशुल्क भोजन वितरित करेगी मोबाइल वैन…
हलद्वानी में थाल सेवा में 6 लाख भोजन थाली पूर्ण हो गयी नगर मेजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिह ने आज थालसेवा में आकर सेवा कर टीम थालसेवा का उत्साह बढ़ाया, नाइजीरिया के थालसेवक श्री गौरव दुग्गल, आम्रपाली शिक्षण संस्थान से श्री चानन लाल धींगड़ा की तरफ से 10 दिव्यांग जरूरतमंदों को व्हील चेयर व 5 दिव्यांगों को बैसाखी दी गई । हल्द्वानी मेडिकल कालेज अस्पताल के पास थालसेवा जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाती है ,आज 6 लाख थाली के वितरण आंकड़े को छूते हुए थालसेवा ने आज मोबाइल वैन का शुभारंभ किया हल्द्वानी मारुति डीलर
नैनीताल मोटर्स की तरफ से थाल सेवा को मारूति वैन सहयोग स्वरूप दी गयी की गई जिससे शहर में जरूरतमन्दों तक वाहन से निशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा , जिसका शुभारंभ नगर मेजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिह , नैनीताल मोटर्स के निदेशक, नितिन अग्रवाल ,भूपेश अग्रवाल व धीरज अग्रवाल ने किया ।
थाल सेवा में अध्यक्ष दिनेश मानसेरा , उमंग वासुदेवा , राजीव बग्गा , गिरीश गुप्ता , गिरीश मेलकानी , संजय बग्गा , प्रवीण मित्तल , रक्षित वर्मा , अतुल वर्मा , सर्यू प्रसाद , डॉ.गौरव सिंघल , नरेन्द्र धींगड़ा , संजय धींगड़ा , कश्मीरी लाल साहनी , सुभाष मोंगा , डॉ. अतुल राजपाल , प्रदीप सब्बरवाल , दीपक अग्रवाल , राकेश पाण्डे ,अवनीश राजपाल, नितेश अग्रवाल , महिपाल बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे ।

