दर्जनों युवाओं व महिलाओं ने ग्रहण की कांग्रेस सदस्यता
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार के दिन प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष श्री सौरभ भट्ट के नेतृत्व में बैंक कालोनी, दो नहरिया के दर्जनों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायिका डा० इन्दिरा हृदयेश व कांग्रेस पर अपना विश्वास जताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली। डा० इन्दिरा हृदयेश जी ने सबका आभार, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान जल्दी ही कर दिया जायेगा। आपकी कालोनी में विधायक नीधि से सुंदर पार्क का निर्माण भी करा दिया जायेगा। और भी जो समस्याएं आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लायीं जायेंगी उनका यथासंभव समाधान किया जायेगा। जिस प्रकार से लोगों का प्यार, स्नेह, विश्वास मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि अब भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग भाजपा की कथनी और करनी में अंतर जान चुके हैं। सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। आप ही ने मुझे बताया कि आपके क्षेत्र की सड़क भी 13 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा ही बनाई गईं थी। और तबसे आज तक इन टूटी सड़कों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। योजना के नाम पर सड़कों के खुदने से हमें कोई नाराजगी नहीं है, नाराजगी है तो उन्हें खुदी छोड़ देने से या केवल मिट्टी से ढक देने से। कर्मचारी परेशान हैं, युवा घर बैठा हुआ है, किसान सड़कों पर है, मंहगाई सिर चढ़ के बोल रही है, महिलाओं की रसोई महंगी हो गई है। भ्रष्टाचार चरम पर है। आदि ऐसी बहुत सी बातें हैं जिससे ये तय है कि भाजपा की सरकार अब जाने वाली है। कार्यक्रम में उपस्थित AIICC सदस्य श्री सुमित हृदयेश ने नशे की गिरफ्त में आते शहर, प्रदेश पर चिंता व्यक्त की और जल्दी ही इस पर अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने सभी का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में ग्लेशियर टूटने से राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से हुए जान माल के नुकसान पर सभी के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष श्री वीर सिंह बिष्ट, श्री पूरन चन्द्र जोशी, श्री आशू पंडालिया, श्री राजेन्द्र शर्मा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। लेने वाले श्री आनंद सिंह लटवाल, श्री गोकर्ण सिंह धर्मसत्तू, श्री ललित सिंह बृजलाल, श्री भूपेन्द्र सिंह मर्तोलिया, श्री मनोहर जोशी, श्री इन्द्र सिंह बिष्ट, श्री टी0 एस0 कार्की, श्री एच0 एस0 रावत, श्री जी0 के0 जोशी, श्री मदन मोहन डालाकोटी, श्री जी0 एस0 नेगी, श्री नारायण सिंह लोधियाल, श्री भुवन चन्द्र गुरूरानी, श्री तरनजीत सिंह, डा0 सतेन्द्र सिंह, श्री अनुराग बिष्ट, श्री प्रभात कुमार चौधरी, श्रीमति तारा लटवाल, श्रीमति रमा भण्डारी, श्रीमति गीतिका डालाकोटी, श्रीमति सरोज जोशी, श्रीमति भगवती लोधियाल, श्रीमति कमला गुरूरानी, श्रीमति संगिता चौधरी, श्रीमति सुनीता राणा, श्रीमति मंजू मर्तोलिया, श्रीमति हेमा नेगी, श्रीमति दुर्गा जोशी, श्रीमति बीना बृजलाल, श्रीमति विमला कार्की, श्रीमति हेमा धर्मशत्तू, श्रीमति प्रेमा रावत, श्रीमति हेमलता लोधियाल, श्रीमति नीतू छाबड़ा, श्रीमति गुड़िया छाबड़ा, श्रीमति प्रतिभा सिंह, श्रीमति माया लटवाल, कु0 नम्या डालाकोटी का डा० इन्दिरा हृदयेश जी ने माला व कांग्रेस का पट पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।कार्यक्रम का समापन करते हुए कार्यक्रम संयोजक श्री सौरभ भट्ट ने सभी से माघ की खिचड़ी खाकर जाने का निवेदन किया और सदस्यता अभियान का एक और कार्यक्रम शीघ्र ही करने की बात कही।