



सब रिपोर्टर मो० हनीफ हल्द्वानी
हल्द्वानी सोमवार को सर्किट हाउस काठगोदाम मैं जिला अधिकारी नैनीताल ,SSP नैनीताल ,सप सिटी हल्द्वानी ,सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और हल्द्वानी के सभी राजनीतिक दलों के और व्यापर मंडल और इमाम लोग मौजूद रहे जिसमे सरकार की तरफ से दर्जा राज्य मंत्री मज़हर नईम ,सपा से शोएब अहमद ,नवीन वर्मा ,बिपिन अग्रवाल ,शहर इमाम शहीद राजा और मस्जिद के इमाम भी मौजूद रहे जिसमे मज़हर नईम नवाब ने कहा कोरोना से बचने के लिए जनता को प्रशासन का साथ देना चाहिए यह जनता की भलाई के लिए है शोएब अहमद ने कहा की अगर लॉक डाउन को जनता अगर गंभीरता से नहीं लेगी तोह इससे आगे और परेशानिओ का सामना करना पड़सकता है हमें इस गंभीर समस्या से बचने के लिए खुद को एहतियात बरतनी होगी

