


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

वरिष्ठ पत्रकार मो दानिश खान की याद में रक्तदान शिविर में दो युवतियों समेत 64 ने किया रक्तदान…
हल्द्धानी के बनभूलपुरा क्षेत्र लाइन नम्बर 17 के राजकीय बालिका इन्टर स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार मो दानिश खान की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान महादान की सोच के साथ आयोजित किया गया जिसमें 64 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया
शहर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के चलते हल्द्वानी के ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी हो गई है।
जिसको मद्देनजर रखते हुये आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
साथ ही कोरोना महामारी के चलते रक्तदाता भय के कारण ब्लड बैंक नहीं जा पा रहे इसको देखते हुए बनभूलपुरा में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 64 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया और लिए देश के साथ खड़े हुए
कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुये एक सराहनीय कदम रक्तदान शिविर के लिये उठाया गया वही कोविड 19 के चलते सरकार की गाईड लाईन के अनुसार इस वक्त किसी भी व्यक्ति का ब्लड लेने से पूर्व पूर्णयता जांच के उपरान्त वही व्यक्ति ही ब्लड डोनेट कर सकता है जो पूर्णयता स्वस्थ हो यदि कोई दानदाता संक्रमित निकलता है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी शिविर में मौजूद डॉक्टर्स की या आयोजन कर्ता की यह प्रश्न भी खड़ा होता है जैसा कि देखने मे आया अभी कुछ ही दिनों पूर्व हल्द्धानी में एक ही दिन में 22 संक्रमित पाये गये थे एव लगातार संक्रमित व्यक्ति शहर में मिल रहे हैं
कोविड 19 संक्रमण से बचाव काफी महत्वपूर्ण है
हल्द्धानी में बीते दिनों पत्रकार दानिश खान की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सलोनी उपाध्याय एव मेडिकल स्टाफ ने शिविर में रक्तदान कराया, आयोजक सरताज आलम ने बताया शिविर का आगाज़ प्रेस क्लब के महामन्त्री मनोज पांडे,उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान और पूर्व दर्जा धारी सुहैल अहमद ने फ़ीता काटकर किया,जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों, चिकित्सकों, राजनीतक दलों,पुलिस सिपाहियों,छात्रों और 2 नव युवतियों ने भी रक्तदान किया।
शाहिद खान और मनोज पांडे ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर किया जाएगा जिससे कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज गर्भवती महिलाएं और दुर्घटनाग्रस्त नागरिकों की मदद की जा सके साथ ही बरसात के आते ही डेंगू के चलते भी मरीजों को ब्लड की बहुत जरूरत होती है
रक्तदाताओं को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की और से सर्टिफिकेट और डोनर कार्ड भी दिया गया, और अंजुमन शान ए वतन की और से मास्क भी वितरित किये गए, और मरहूम दानिश खान को ख़िराज ए अक़ीदत पेश की गई।
सरताज आलम ने बताया कि सभी रक्तदाताओं ने शारीरिक दूरी बनाकर और मास्क लगाकर ही शिविर में प्रवेश किया और सरकार के बनाए गए नियमों का पालन भी किया उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है जिसको देखते हुए यह रक्तदान शिविर लगाया गया है
वहीं पत्रकार दानिश खान के भाई खालिद खान ने कहा कि दानिश खान हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे उन्होंने कहा कि दानिश खान की अधूरी इच्छाओं को अब उन्हें पूरा करना है रक्तदान शिविर में अंजुमन शान ए वतन के अध्यक्ष सरताज आलम,,मो. खालिद खान,शुऐब खान,गौरव गुप्ता,देवा नन्द टम्टा,कुमारी आदीबा अंसारी, कुमारी इंशा रिज़वान,
अल्पसंख्यक आयोग के मजहर नईम नवाब, पूर्व दर्जा मंत्री मतीन सिद्दीकी, भाजपा के ज़हीर अंसारी, लुकमान, ,गोविंद बिष्ट, ,तौफीक समेत कई लोग मौजूद थे।
