


रिपोर्टर ज़फर अंसारी

आप नेताओ ने दी लालकुआ वासियो को ईद की बधाई…
लालकुआं आप पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लालकुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडेय ,समाजसेवी सुरेश जोशी,प्रभारी ओमपाल काश्यप, प्रभारी मंगल सिंह ,मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी,बूथ अध्यक्ष कपिल दानू ,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र कार्की और जगदीश रौतेला ने लालकुआ की मार्किट और घर घर जाकर ईद उल अजहा पावन पर्व की बधाई दी देश दुनिया मे अमन चैन औऱ कोरोना से मुक्ति की मांग की और फेस मास्क लगाकर,सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर लालकुआ के वासियो को जागरूक भी किया दीपक पांडेय सभी लोगो से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर ईद का पावन त्योहार मनाने का आग्रह किया कहा भाईचारे और प्रेम के प्रतीक इस ईद के त्यौहार में सबकी मदद करें इस वैश्विक महामारी कोरोना काल मे और कोविड 19 में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखकर अपने मित्रों और प्रसासन की मदद करे इस ईद के पावन अवसर पर। ईद के इस अवसर पर अंसारी भाई,अनीश अहमद,मुख्तार अहमद,निसार खान,जफर अंसारी,मुस्ताक अहमद आदि के निवास पर और दुकानों पर जाकर बधाई दी।
