


रिपोर्ट- शाहिद अन्सारी

बहेड़ी से बड़ी सुखद खबर है। आप हम सभी लोगों को हजरत सैयद शाहिद अली मियां साहब अलेहीरहमान बहेड़ी के मोहल्ला शेखुपुर अब हमारे बीच नहीं रहे। आज हमारे और आपके बीच से दुनिया छोड़कर आंखों से ओझल हो गए हैं मियां हुजूर शहर इमाम बहेड़ी ईदगाह के सचिव मोहम्मद आसिफ ने बताया मियां हुजूर की तबीयत खराब चल रही थी और मिया को शुगर की प्रॉब्लम थी। साथी ऑक्सीजन की कमी के चलते मोहम्मद आसिफ मियां ने बताया कि जब वह डॉक्टर के पास ऑक्सीजन का सिलेंडर लेने गए थे मगर डॉ भूरा ने बोला हमारे पास सिलेंडर खत्म हो रहे हैं आप कहीं और जगह से ले ले । जब हम दूसरी जगह सिलेंडर लेने पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी मियां आप हम को 10:15 पर छोड़ कर चले गए बताया जा रहा है मियां की उम्र 66 वर्ष थी। मियां हुजूर को सुपुर्द ए खाक कल सुबह 10:00 बजे किया जाएगा ।
जिसकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी । लेकिन आज भी उनकी कसक उनके चाहने वालों के दिलों में मौजूद है ।
हर तरफ उनके चाहने वाले अफसोस में बैठे हैं ।
मियां हुजूर के पर्दा करने से पूरा बहेड़ी क्षेत्र गमगीन माहौल में तब्दील हो गया है।
हजरत शाहिद अली मियां बहेड़ी के लिए एक मिसाल थे हर किसी के सुख दुख में काम आने वाले एक फरिश्ता थे। अगर बात करी जाए उनके मुरीदो की तो उनके मुरीदो का आलम ये था क्यों उनसे मिलने के लिए उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों किलोमीटर दूर से उनसे मिलने आया जाया करते थे। हजारों लोगों ने उनसे फैज़ पाया। हमेशा सबके सुख दुख में काम आने वाले आज हमारे बीच नहीं रहे जिसकी कमी ताउम्र लोगों के दिल में महसूस होती रहेगी आज हमारी सब की दुआ है हुजूर सय्यद शाहिद अली साहब रहमतुल्लाह आलेही के सदके में अल्लाह हम सब की मगफिरत फरमाए ।और हमारे साथ-साथ हमारे पूरे मुल्क हिंदुस्तान में सभी बसने वालों की मगफिरत फरमाए।
