


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इन्दिरा हृदेश के द्वारा राजस्थान में राजनैतिक उठापटक कि अनिश्चितता वाली स्थिति को देखते हुए तिकोनिया स्तिथ बुद्धपार्क में सांकेतिक धरना दिया गया और साथ सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें वर्त्तमान में चल रही कोरोना महामारी से अतिशीघ्र निपटने के लिये विधेयक लाने की बात कही
साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा आपात काल के समय मे राजस्थान सरकार द्वारा जो सदन आहूत करने का निर्णय लिया गया से दुर्भाग्य पूर्ण ठहराया नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे महानुभावो पर यदि उँगुली उठाई जाती है तो यह लोकतंत्र के लिऐ शुभ संकेत नही है इन्दिरा ने राजनैतिक गलियारो में अनिषितता सदैव बनी रहती है लेकिन देश संविधान से चलता है न किसी पार्टी विशेष की गाइड लाइन के अनुसार इसी क्रम में आज पूरे देंश में कांग्रेसी उच्च नेतृत्व के द्वारा ज्ञापन सौपे गये।
