



रिपोर्टर गोपाल बर्गली भीमताल
देव भूमि की दानवीर वीरांगना
उत्तराखंड के दूरस्थ जिले चमोली निवासी परम आदरणीया श्रीमती देवकी भंडारी जी ने स्वयं के जीवन भर संचित कोष से पीएम केयर्स फंड में 10 लाख रुपए धनराशि का अनुदान दिया है।देवभूमि उत्तराखंड की मातृशक्ति ने समय-समय पर अपने साहस,शौर्य एवं करुणा का परिचय समूचे विश्व को दिया है।

मानव हित में आपका यह विशाल अनुदान अनेकों लोगों को प्रेरणा देकर मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। आपको असंख्य प्रणाम व नमन करते हुए आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना परमपिता परमेश्वर से करता हूं।
