,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी ,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने आज हल्द्वानी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की खुली तारों को भूमिगत करने , मोटी केबिल से कबर करने की मांग,नगर मै घूम रहे जानवरों के लिए खोड़ बनाए जाने ,जिला विकाश प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी विवेक राय के माध्यम से मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा,उस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से कई हादसे हो गए है,अभी हाल मै बिजली की तार गिरने से युवक की मौत हो गई,
उसके परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के मेंबर को नौकरी मिलनी चाहिए,विकाश प्राधिकरण के नाम पर लूट खसूट हो रही है इसे ख़तम किया जाय,जानवरों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है खोड़ की व्य वस्ता हो,ज्ञापन देने वालों मै प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,जगमोहन चिल वाल,डॉक्टर बालम बिष्ट,मुकेश बेलवाल,रवि गुप्ता,महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,अजय कृष्ण गोयल,प्रीतम सिंह जीना हरजीत सिंह चड्डा,योगेश कांडपाल,उमेश बेलवाल आदि सामिल थे,