


रिपोर्टर ज़फर अंसारी
हल्दुचौड देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दुचौड के अध्यक्ष भास्कर सुयाल व विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुमका व उपप्रधान जगदीश खोलिया, शुभम भट्ट ,राजेश सुयाल के संयुक्त प्रयास द्वारा हल्दुचौड बाजार क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। और उन्होंने सभी से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सचेत रहें और अपने कारोबार घर का पूरा ख्याल रखें । वही देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने जो 2 दिन का लॉक डाउन कर रखा है उसके विरोध में जहां पर एक दूसरा व्यापार मंडल प्रदेश जिला नगर सभी इकाइयां इसका विरोध कर रही है

वही हल्दुचौड इकाई मार्केट को एक हफ्ते के बंद कराने में लगी हुई है। इसलिए सभी व्यापारी भाइयों से उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग पिछले 4 महीनों से वैसे ही परेशान चल रहा है और परेशान ना हो और सुरक्षा के साथ अपना कारोबार करता रहे सेनीटाइज और मास्क का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रयोग करते हुए अपना कारोबार करें और जो अफवाह फैलाई जा रही है की 25 से 31 तक संपूर्ण लाकडाउन रहेगा उस पर किसी प्रकार का ध्यान ना दिया जाए और अपना कारोबार दुकान कल से अपने समय से खोलें किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें कोरना एक ऐसी बीमारी है जिसकी अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है तो हम कब तक अपने कारोबार को बंद करेंगे इसीलिए इसलिए हमें अपनी सुरक्षा करते हुए अपने कारोबार को भी जिंदा रखना है ।और शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना कारोबार करते रहें। सेनीटाइज कराने में शैलेंद्र दुमका ,जगदीश खोलिया, भास्कर सुयाल ,पंकज जोशी ,शुभम भट्ट ,राजेश सुयाल,कमल जोशी ,विनीत दुमका ,जगदीश बमेटा ,गिरीश धरयाल ,सोनू दुमका ,खीमा बिष्ट, बबलू दुमका ,गणेश भट्ट ,भानु बमेटा ,रोहित दुमका ,नंदकिशोर मिश्रा ,गुड्डू बमेटा ,नवीन बमेटा राम अवतार ,नीरज गरवाल आदि आदि लोग उपस्थित थे
