दो पत्रकार यूनियन की आपसी झड़प में जान से मरने की पुलिस को दी गयी ऑफ एफ आई आर
रिपोर्टर जफर अंसारी
नैनीताल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जगाती तथा यूनियन के सदस्य समीर शाह के साथ एक अन्य पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने नैनीताल में गाली गलौच व मारपीट की और उसके बाद उन्ही के खिलाफ मल्लीताल पुलिस कोतवाली में एक तहरीर दी गयी , जिसमें लिखा गया कि कमल जगाती व समीर शाह ने उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उपरोक्त मामले पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक शिष्टमण्डल डीआईजी कुमाऊं रेंज अजय रौतेला से मिला और इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट समेत महामंत्री भूपेंद्र रावत , प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जगाती , तारा जोशी , राहुल दरमवाल, हर्ष रावत ,सुएब खान ,शैलेन्द्र सिंह , मुकेश कुमार ,अजय अनेजा ,कार्तिक बिष्ट , मो उस्मान , चन्द्रेक बिष्ट ,विनोद कुमार, अमित शाह, समीर शाह, दिवान बिष्ट, लीला बिष्ट, किशन ,नवीन तिवारी , सोनाली ,तनुज मौजूद रहे । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सभी पत्रकार बन्धुओं को एकजुट होने का सन्देश देती है । एमजीबी पत्रकार यूनियन रामनगर इकाई के समस्त पत्रकार बंधु सदस्य प्रदेश व जिले टीम के साथ एकजुटता से खड़े हैं संगठन का जो भी निर्णय होगा उस पर एकजुटता से रहेंगे