


ब्रिकिंग न्यूज़ हल्द्वानी
रिपोर्टर मो० यूसुफ
बनभूलपुरा क्षेत्र में लाल स्कूल के भोलू ,इकबाल एवं अखलाख पुत्र मुन्ना नामक युवाओ के द्वारा रिज़वान इल्यास पुत्र इल्यास अहमद के घर में घुसकर तीन भाइयों के द्वारा चाकू मारकर किया गया था घायल।
खिचडा(हलीम) बनाने को लेकर अखलाक हुसैन, अफजाल (भोलू) व इकबाल ने जान से मारने की नियत से घर में घुशकर 30 मई को धारदार चाकू से वार किया । रिजवान के भाई रिहान द्वारा तहरीर मिलने पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार
ने जांच पड़ताल शुरू की जांच के आधार पर और पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें आईपीसी की धारा 307 में पंजीकृत किया गया । आज 30 मई को विवेचक एस आई कुसुम रावत द्वारा (१) अखलाक हुसैन पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती वार्ड न०26 बनभूलपुरा,
(२) अफजाल (भोलू ) पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती वार्ड न०-26 बनभूलपुरा को रज़ा गेट से गिरफ्तार किया गया । युवक की निशानदेही पर गोला रोड़ सल्टर हाऊस के पास से घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू भी बरामद किया गया । दोनों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
