


रिपोर्टर ,युसूफ वारसी

इंद्रानगर नई बस्ती के दुकानदार रोजी रोटी को लेकर दिखे चिंतित….

हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंद्रानगर, नई बस्ती में जो दुकानदार हैं वह अपने रोजी रोटी को लेकर दिखे चिंतित उनका कहना था कि लॉकडाउन से पहले ही काम बहुत मंदा था और लोक डाउन के बाद में तो बहुत ही ज्यादा मंदा हो गया है जिसको लेकर दुकानदार दिखे मायूस उनका कहना था कि कोरोना वायरस कोबिड19 के चलते हमारे देश में लगभग तीन-चार माह से लोग डाउन की स्थिति बनी हुई थी कुछ समय पहले सरकार की गाइडलाइन द्वारा दुकानदारों व व्यापारियों को बाजार खोलने व दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी जब से थोड़ी बहुत रोजी-रोटी चल जाती थी मगर अब जब हल्द्वानी इंदिरा नगर ठोकर से थोड़ा सा नीचे गर्भवती महिला पॉजिटिव मिलने से लगभग दो ढाई सौ मीटर का एरिया पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है व उजाला नगर में भी सेम यही केस है वह एरिया भी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है जबसे उस एरिया को सील किया गया है तब से हमारी रोजी-रोटी में बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है हमारे समझ में नहीं आ पा रहा है कि अब हम अपनी रोजी-रोटी किस तरह चलाएं कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करें यह दोनों एरिया सील करने से पहले यहां पर जो दुकानदार है मोहल्ले के चाहे वह किराना परचूनी वाले हो सेलून वाले हो चिकन बिरयानी वाले हो या फिर नकाब बुर्के वाले हो सब के सब दुकानदार खाली बैठे हैं यह दोनों एरिया सील होने के बाद से लेकर

अब तक हमारे कारोबार में बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है हमारे ब हमारे परिवार के सामने रोटी खाने का गहरा संकट आ गया है हम इस कोविड-19 की घड़ी में परवरदिगार से दुआ करते हैं जो यह बीमारी सारी दुनिया में है कोबिड19 कोरोना वायरस वाली इस बीमारी से सारी दुनिया व हमारे देश से यह बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो और सब का काम कारोबार चले सके ताकि हर गरीब आदमी की हर आम आदमी की रोजी-रोटी चल सके चिकन बिरयानी वाले दुकानदार का कहना है कि पहले तो 100 या डेढ़ सौ लोग कस्टमर हमारी दुकान पर आ जाते थे और अब तो 15 या 20 ही लोग आ रहे हैं यही कहना बुर्का नकाब बालों का भी था पहले तो एक दो पीस बिक जाया करते थे और अब तो दिन भर में एक पीस बिकना भी मुश्किल हो जा रहा है लिहाजा हम डीएम महोदय से निवेदन करते हैं हमारे क्षेत्र के जो दोनों एरिया है सील किए हुए उनको जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि हर गरीब आम आदमी का काम धंधा चल सके वह रोजी रोटी खाएं और कमाए
