पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसायटी के राजकमल बने अध्यक्ष और प्रभु शंकर लाल कोषाध्यक्ष ,स्कूल संचालको की मीटिंग में इस सत्र में नए एडमिशन न लेने का लिया गया निर्णय मीटिंग में मौजूद तमाम स्कूल संचालक
ब्यूरो बरेली-शाहिद अंसारी
बहेड़ी। प्राइवेट स्कूल संचालको की मीटिंग में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से होली चाइल्ड स्कूल के एमडी राजकमल सिंह को पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसायटी का अध्यक्ष बनाया गया जबकि इंडियन एकेडमी के प्रभु शंकर लाल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर कहा गया कि वर्तमान में कोई भी विद्यालय नया प्रवेश नही लेगा और फर्जी टीसी बनाने वाले तत्वो के विरूद्ध सोसायटी द्वारा विधिक कार्रवाही की जाएगी। यहां गाॅडविन पब्लिक स्कूल में आयोजित पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित मीटिंग में सर्वसम्मति से मिशन एकेडमी के शेखर गंगवार, रोज रो के मोईन आरिफ, एडम्स स्कूल के गुलरेज अली, एनपीएस के प्रमोद अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया। मिशन एकेडमी के मोहन स्वरूप गंगवार महासविच, गीतांजलि और सांईदत्ताराम के प्रतीक धींगड़ा को सचिव, संदीप सिंह, नरेन्द्र, विनय, केशवदत्त तिवारी को संयुक्त सचिव बनाया गया। जे एण्ड ए के सलीम अख्तर प्रबंधक, गाॅडविन पब्लिक स्कूल के रंजीत सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। हनीफ आजाद, सलीम अहमद, मोहम्मद फारूख, ओमप्रकाश, मधुसूदन बागची, नवदीन गिल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि सभी स्कूल संचालक अपने मेन गेट पर ’नो एडमिशन’ का संदेश चस्पा करंेगे। अगर किन्ही कारणो से कोई शपथ-पत्र के ज़रिए एडमिशन लेना चाहता है या बाहर से स्थानांतरण के कारण कोई अभिभावक आपातकाल की स्थिति में अपने बच्चे का एडमिशन नगर के किसी विद्यालय ें कराना चाहता है तो सबसे पहले सोसायटी के सदस्य आपस में संदेश का आदान-प्रदान करके यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि यह छात्र-छात्रा क्षेत्र के किसी विद्यालय का तो नही है। परिवहन शुल्क में एकरूपता लाई जाएगी और विभिन्न स्कूल के अलग-अलग परिवहनशुल्क को समाप्त किया जाएगा। इस मौके पर नगर व क्षेत्र के तमाम स्कूल संचालक मौजूद रहे। मीटिंग में बताया गया कि सोसायटी की अगली बैठक 13 अक्टूबर को एनपीएस में आयोजित की जाएगी।