


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी नगर निगम के द्वारा शहर में विगत कई महीने से लगातार की जा रही है मुनादी कृप्या जैविक अजैविक कूड़ा ,गाड़ी में ही डालें साथ ही कूड़ा जलाना कानूनी अपराध है यदि कोई व्यक्ति कूड़ा जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नगर निगम के द्वारा कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा वहीं दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में देखने को मिलता है कि सवेरे शहर की सफाई के उपरांत जगह-जगह कूड़े के ढेर आग में तब्दील कर दिए जाते हैं जिसके कारण थरमोकोल प्लास्टिक व अन्य रासायनिक पदार्थ जलने के कारण अत्याधिक धुँआ उठता है जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होता है
अतः माननीय जिलाधिकारी महोदय, सिटी मजिस्ट्रेट महोदय, मेयर महोदय, नगर आयुक्त महोदय एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय आपकी जानकारी में लाना चाहते हैं कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा शमा होटल वाली लाईन में सफाई के बाद एकत्रित कूड़ा जिसमें प्लास्टिक,रबर,रैक्सीन स्कूटर आदि के पार्टी व अन्य वस्तुओं
में आग लगा कर जला दिया जाता है जाे एक कानूनी अपराध हैा तथा उससे उठने वाला धूआं वातावरण को दूषित कर रहा हैं उससे उठने वाली गैस से आंँखाें व गले में अजीब सी जलन लगने लगती हैं आपसे अनुराेध है कि तत्काल कार्यवाही कर आग लगाने वाले कर्मचारियों को दण्डित करने की कृपा करें।
