


नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी शनिवार को बुद्ध पार्क में नगर निगम में कोरोना काल मे हुये करोडो के घोटाले एवम दुकानों के स्थान्तरण के नाम पर स्टाम्प घोटाले के विरोध में कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर निगम के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना सीनियर कांग्रेसी लीडर सुमित हृदेश के नेतृत्व में कांग्रेसी पदाधिकारियों एवम पार्षदों के साथ मिलकर बुद्ध पार्क में आयोजित किया गया अनिश्चितकालीन धरने में निवर्तमान नगर न पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल एवम नवनिर्वाचित पार्षदों के द्वारा नगर निगम में घोटालों के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द की गई कांग्रेसी वक्ताओं का कहना है कि नगर निगम की दुकानों को नाम पर करने पर करोड़ों रुपए के स्टांप घोटाले में नगर निगम में लिप्त हैं वहीं दूसरी ओर प्रवक्ताओं ने यह आरोप भी लगाया कि कोरोना काल में सेनेटाइजर के नाम पर लाखों रुपया पानी की तरह सड़कों पर बहा दिया गया वहीं दूसरी ओर नगर निगम मेयर का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नगर में एक लाख तेरह हज़ार के गोले बनाए गए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यदि इतने पैसों में गोले बनाये जाते तो प्रत्येक गली में नजर आने चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं है नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए का घोटाला वहीं दूसरी ओर यह भी आरोप लगाया गया कि नगर निगम के चुनाव में इतना समय बीत जाने के बाद भी वार्डों में कोई भी विकास कार्य अभी तक नहीं किया गया है वार्डो की नालियां गलियां पथ प्रकाश कोई भी विकास कार्य नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है नगर निगम के द्वारा झूठे वादे करके ही जनता को बहला फुसला रही है

मेयर के द्वारा पिछले 5 वर्ष भी इसी तरह जुमलेबाजी करते हुए जोगिंदर रौतेला ने 5 वर्ष पूरे कर दिए अभी भी कार्यकाल लगभग 2 वर्ष का हो चुका है लेकिन किसी भी वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है वही झूठे वादे करने में मेयर आज भी सबसे आगे हैं वहीं कांग्रेसी वक्ताओं का कहना है कि हल्द्वानी में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी कोई भी विकास का धरातल पर नजर नहीं आते हैं केंद्र में नरेन्द्र प्रदेश में त्रिवेंद्र हल्द्वानी में जोगेन्द्र लेकिन विकास कार्य धरातल पर जीरो नजर आता है केवल जुमलेबाजी करो और चुनाव जीतो इनका मकसद है वक्ताओं ने यह भी कहा कि जोगेन्द्र पाल सिंह ने चुनाव जीतने के मकसद से गांव का परिसीमन कर गाँवो को नगर निगम में विलय कर वार्डो को बढ़ाया लेकिन सुविधाओं के नाम पर अभी तक नये वार्ड में पथ प्रकाश सड़कें नालियां और स्वच्छता के लिए कोई भी कार्य नहीं किए गए हैं हल्द्वानी की जनता यही पूँछने चाहती हैं मेयर से क्या जोगेन्द्र पाल सिंह को इसलिए वोट दिए गए थे कि जीतने के बाद काम के नाम पर वादे मिले महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया सीनियर कांग्रेस लीडर एवम सभी ने अपने विचार व्यक्त किए नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया
कांग्रेसियों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा रातों-रात अवैध निर्माण किए जाते हैं जब अधिकारियों से पूछा जाता है तो जवाब एक ही मिलता है हमारे संज्ञान में नहीं है सवाल यही पैदा होता है जब अधिकारियों के संज्ञान में कोई निर्माण कार्य नहीं है निर्माण कार्य किस की शह पर हो रहा है नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है कायदे कानून नियम ताक पर रखकर भ्रष्टाचार की नींव रखी गई है इसी भ्रष्टाचार के आधार पर शहर में आए दिन अवैध निर्माण अतिक्रमण लगातार जारी है एवं नगर निगम अधिकारी जिसके कारण हल्द्वानी शहर अतिक्रमण की जद में आता हैअनिश्चितकालीन धरने में जीवन सिंह कार्की,सुमित हृदेश,राहुल छिमवाल,नीमा भट्ट,मुकुल बलुटिया,रवि जोशी,नरेंद्र,जीत सिंह कोहली रोडू,कमल मेहरा,हृदेश कुमार,गजेंद्र गौनिया,त्रिलोक कठायत,संध्या डालाकोटी,कमला सनवालजीवन बिष्ट,प्रदीप बिष्ट,आशीष कुड़ाई
