नगर पालिका परिषद द्धारा सादगी से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीकीजयतीं
रिपोर्टर चादँ रियाज
महूआखेडा नगर पालिका परिषद द्धारा महात्मां गाॅंधी प्यारे वापू के जन्म दिन के उपलक्षय मै आज नगरपालिका द्धारा सफाई कर्मचारियो को सम्मानित किया गया सौसलडिस्टेनसिगं का पालन करते हुऐ बहा के आला अधिकारियो को भी सम्मनिता किया गया आज गाॅंधी जयतीं के अबसर पर जो नगर पालिका परिषद द्धारा जो कदम उठाया है बह सराहानिये कदम है
आज का दिन हमारे लिऐ बडा ऐतिहासिक दिन है नगर पालिका ने जो फैसला लिया है सफाई कर्मचारियो को सम्मानित किया गया ये कदम बढा सराहानिये कदम है । इस कदम के मुख्य हकदार नगर पालिका के आला अधिकारी है इस कदम से नगर पलिका परिषद नई ऊचाईं को छूऐगी ओर महूआखेडा का विकास होगा इस अवसर पर मौजूद अब्दुल हसन साहब ।
नगरपालिका चेयरमैन नसीमा बैगम । अधिकारी अधिक्षासी इयू फहीम खां। बडे बाबू यशवीर सिहं राठी। पियूष अग्रवाल वसीम सभासद हरपाल सभासद दिनेश सभासद । नगर पलिका का आला स्टाप मौजूद रहा ।