


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी :- के नगर निगम कार्यालय के सामने नए वार्डो के पार्षदों के द्वारा नगर निगम पर आरोप लगाए पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा नए वार्डों में ठेला फड़ आदि लगाने वालों से ₹25 से लेकर अधिक पैसा वसूल नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में मिलाकर वार्डों की संख्या अत्यधिक बढ़ा दी गई थी वही नगर निगम गठित होने के बाद मेयर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नगर निगम के जितने नए वार्ड बनाए गए हैं सभी वार्डों में पथ प्रकाश, सड़कें ,नालियां, स्वच्छता एवं बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी लेकिन वही नए वार्डो के पार्षदों का कहना है कि नगर निगम गठित हुए लगभग 2 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी नगर निगम के द्वारा नए वार्डों में साफ-सफाई पथ प्रकाश सड़कें नालियां व अन्य सुविधाएं नगर निगम देने में असमर्थ है वही पार्षदों का कहना है कि अभी तक नगर निगम के द्वारा नए वार्डों में स्वच्छता कर्मियों की नियुक्तियां तक नहीं की गई है वहीं दूसरी ओर पार्षदों ने आरोप लगाया

कि जब नगर निगम नई वार्ड में सुविधा नहीं दे सकता है ऐसे नए वार्ड में ठेला फड़ व अन्य छोटे व्यापारियों से प्रतिदिन तहबाजारी के नाम पर वसूली किस आधार पर की जा रही है नगर निगम आयुक्त जी एस मर्तोलिया द्वारा पार्षदों से कहा आपको बोर्ड की मीटिंग में रखनी चाहिए वही पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के द्वारा हार् बाज़ार को लगाने की अनुमति दी गई है जबकि नगर निगम का हाट बाजार का ठेका स्वत ही निरस्त हो गया था लेकिन नगर निगम के द्वारा कोई भी प्रेस विज्ञप्ति निकाल ठेका लेने के लिए कोई भी निविदा ना नियम शर्ते आम जनता तक नही पहुंचाई गई वहीं नगर निगम के पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा अपने चहेतों को नए वार्डों में हाट बाजार लगाने की अनुमति किस आधार पर दी गई है वहीं नए वार्डो के पार्षदों का कहना है कि नए वार्डों में स्वच्छता सड़कें नालियां पथ प्रकाश अन्य सुविधाएं नगर निगम जब दे नहीं सकता है तब तक किसी भी प्रकार की कोई भी यह तहबाजारी की वसूली पार्षदों के द्वारा नहीं करने दी जाएगी वही नगर आयुक्त जी एस मर्तोलिया नवीन वार्डों में हाट बाजार के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था जो कि सभी पार्षदों के द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया था आयुक्त का कहना है कि यदि आपको इसका विरोध करना था तो बोर्ड की मीटिंग में ही क्यों नहीं किया क्या आज इस बात को लेकर नगर निगम में हंगामा करना एवं ठेके को निरस्त करना कहना आपका कहना उचित नहीं होगा वही नवीन वार्डो के पार्षदों का कहना है कि यदि नगर निगम इस दिशा में जल्द ही कोई कदम नहीं उठाता है ऐसे हालातों में नए वार्डों के पार्षद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम की होगी आज नगर आयुक्त जी एस मर्तोलिया नए वार्डो के पार्षदों के द्वारा तहबाजारी एव हाट बाजार के विरोध को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज जोशी मनोज मठपाल गुड्डू एवं अन्य पार्षद मौजूद थे.
