नवीन पंत की अध्यक्षता मैं मंडल पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक
रिपोर्टर-समी आलम हल्द्वानी
हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन पंत की अध्यक्षता मैं मंडल पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक आगामी 25 सितम्बर को होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष में की गई l जिसमें कार्यक्रम की योजना रचना अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों को समझाई गई एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई।
अध्यक्ष जी द्वारा सभी शक्ति केंद्र प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने शक्ति केंद्रों के प्रत्येक बूथों में बूथ अध्यक्षों के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जीवन परिचय से सभी को अवगत कराएंगे। बैठक में नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, उपाध्यक्ष पन राम, कोषाध्यक्ष उमेश सैनी, मंत्री चंदन नेगी, पूजा भंडारी, वीरेंद्र देऊ पा, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम अधिकारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपा सनवाल आदि उपस्थित रहे।