


हल्द्वानी प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी धार्मिक संस्थाओं , मार्केटिंग काम्पलैक्स ,होटल ,रैस्टोरेंट, माँल आदि को साँय 7 बजे तक खोलने की व्यवस्था उत्तराखंड राज्य सरकार ने दे दी है तो जिला नैनीताल के बाजार को 4 बजे तक ही खोलने का कोई औचित्य नहीं है।
हमारे व्यापारी भाइयों ने 75 दिन तक कोरोना संक्रमण में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशो का अनुपालन किया और आज हमारे छोटे व्यापारी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए तरस रहे हैं। जब केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन दे दी गई है कि अनलाक पीरियड में सोशल डिस्टेन्स बनाते हुए निर्धारित मानकों के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैैं तो प्रशासन भ्रमित क्यों कर रहा है।
अब व्यापारिक गतिविधियों को सामान्य रूप से खोलने की व्यवस्था बनाये जाने का समय आ गया है इस बात को माननीय प्रधानमंत्री जी कह चुके हैं। नवीन वर्मा ने कहा कि अब हमारे दैनिक कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले तथा सब्जी व फल विक्रेताओं को भी अपने व्यापार चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए। अन्यथा ऐसे व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा दैनिक भरण-पोषण के लिए राशि दी जानी चाहिए।
नवीन चन्द्र वर्मा
प्रदेश अध्यक्ष
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड

