Hello!
We have launched our online store and if you would like to check our online catalogue, please visit: https://mydukaan.io/a160472
If you have any questions about ordering online, please call us on +91-9837176999 and we would be happy to help you.
Thank you
A.H FANCY DRESSES
नहीं थम रहा चोरी की घटनाओं का सिलसिला
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी पुलिस की कड़ी चौकसी में भी बदमाश सेंधमारी कर रहे हैं। घरों के लगातार ताले चटक रहे हैं। कहीं दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो रही हैं तो कभी सूने घर का ताला तोड़कर वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं। पुरानी चोरियों के मामले में पुलिस पड़ताल कर रही थी कि बदमाशों ने कस्वे में एक और वारदात को अंजाम दे दिया। कस्वे में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने चांदी के जेवर पर किया हाथ साफ जानकारी के अनुसार कस्वे के मोहल्ला शेखुपुर निवासी पूर्व सभसाद सब्बीर अहमद बीते दो दिन पूर्व से रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए हुए थे। घर की देखरेख के लिए पड़ोस के एक युवक को घर मे रोक गए थे। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर मे घुस आए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे डेढ़ लाख रुपए नकद व आठ तोले सोने पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह घर के लोग आए तो ताला टूटा देख दंग रह गए। फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुँची ने घटना की जानकारी लेकर शक में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा। बीते दो महीने में आधा दर्जन चोरियों को अंजाम दे चुके है। चोर बीती चार जनवरी को नदेली रोड स्थित गन्ना सोसाइटी के सामने हाजी वकील अहमद की परचून की दुकान से रात में अज्ञात चोरों ने लाखो पर किया था हाथ साफ, 30 जनवरी को थाने से चंद कदम की दूरी पर गोल मार्किट में अलीम अहमद की दुकान में जैक लगाकर अज्ञात चोरों ने दुकान काटने की कोशिश की। लेकिन अब कस्वे की पुलिस के लिए चोर सिरदर्द बने चुके है। कही न कही पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान उठते है।
आखिर पुलिस की गश्त होने के बाद भी कस्वे मे लगातार चोरी की वारदातें होना खाकी पर भी सवालिया निशान खडे करती है।
Hello!
We have launched our online store and if you would like to check our online catalogue, please visit: https://mydukaan.io/a160472
If you have any questions about ordering online, please call us on +91-9837176999 and we would be happy to help you.
Thank you
A.H FANCY DRESSES