


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

नही होता हॉस्पिटलों में शोशल डिस्टेन्स का पालन हल्द्वानी में 22 कोरोना पाॅजिटिव पुष्टि हुई…
हल्द्धानी :- में 22 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई जुलाई के पहले ही दिन शहर में इतनी संख्या में संक्रमित मिलना प्रशाशन के सामने चुनौती हैशहर में एक ही दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिलना बहुत ही गम्भीर मामला है ऐसे में सवाल ये खड़ा होता हैंप्रथम दृष्टि में कोरोना संक्रमित दोनों ही महिला है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है बल्कि बताया जा रहा है इंदिरा नगर की जिस कोरोना संक्रमित महिला ने गत दिवस कोविड समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे को जन्म दिया है, यह सभी उसी के संपर्क में आये लोग हैं।जानकारी के मुताबिक हीरानगर निवासी लोग यहां की एक गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग हैं।प्रश्न खड़ा होता हैं कि जब इन महिलाओं की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है क्या ये दोनों महिलायें हॉस्पिटल जाने के बाद संक्रमित हुईहमारे द्वारा समय समय पर महिला बेस हॉस्पिटल में रिपोर्टिंग की गई हॉस्पिटल में शोशल डिस्टेंसिंग का नही किया जा रहा था नियमो के अनुसार अनुपालनमहिलाओं की गोद मे छोटे छोटे बच्चे बिना फेस मास्क के देखे गये साथ यह भी देखा गया एक महिला के साथ 2 से 3 लोग भी साथ आये हैं जब उनसे जानकारी ली आप क्यो साथ आये हैं उनका कहना था ये अकेले नही आती है हम साथ आते हैंजब देश मे कोविड 19 की गाईड लाइन सरकार द्वारा जारी की गई कि समूह में खड़े न हो शोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन होइसके बाबजूद हॉस्पिटल प्रशाशन के द्वारा सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का अनुपालन क्यो नही कियायदि सख्ती के साथ पालन किया जाता तो आज जो चौकाने वाले आँकड़े एक ही दिन में आये हैंशायद न आतेमानसून ने भी दस्तक दे दी है अब बरसात के साथ साथ मलेरिया ,डेंगू , हैजा, जैसी बीमारियां भी अपने पैर पसारेंगी दूसरी ओर देश मे कोरोना की महामारी पहले से ही जानलेवा बनी हैक्या ऐसे में प्रदेश सरकार एव स्वास्थ विभाग गंभीरता से कोई ठोस कदम उठायेगा एव समता योग आश्रम में दिल्ली से आये लोग हैं,रिपोर्ट केअनुसार हल्द्वानी के इंदिरा नगर बनभूलपुरा में 13 तथा हीरा नगर में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। इनके अलावा रामपुर रोड की समता आश्रम गली में भी दो नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दो व्यक्ति दिल्ली से आये लोग हैं, जबकि अन्य 20 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।चिंताजनक बात यह भी है कि इंदिरा नगर बनभूलपुरा एवं हीरा नगर में मिले नये कोरोना संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहींहल्द्वानी में 22 नये कोरोना संक्रमित रोगी मिलने की पुष्टि हुई है । इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। रिपोर्ट केअनुसार हल्द्वानी के इंदिरा नगर बनभूलपुरा में 13 तथा हीरा नगर में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। इनके अलावा रामपुर रोड की समता आश्रम गली में भी दो नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दो व्यक्ति दिल्ली से आये लोग हैं, जबकि अन्य 20 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।चिंताजनक बात यह भी है कि इंदिरा नगर बनभूलपुरा एवं हीरा नगर में मिले नये कोरोना संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।हीरा नगर में व्यापारी, सरकारी कर्मचारी अन्य व्यक्ति बाजार क्षेत्रो में आते हैंक्या शाशन प्रशाशन कोई ठोस कदम उठायेगा संक्रमण रोकने की दिशा में क्या कोविड समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल एव महिला बेस हॉस्पिटल में सुरक्षा के मद्देनजर कोई कदम उठाये जायेंगे।
