


बिग ब्रिकिंग न्यूज़
ब्यूरो ज़ाकिर अन्सारी हल्द्वानी
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिग ब्रिकिंग न्यूज़ है, बागेश्वर, से रही है ।
26 जून शुक्रवार को बागेश्वर पुलिस क्षेत्र में एक 15 वर्षीया नाबालिग लड़की से हल्द्वानी गौलापार स्थित ग्राम लछमपुर निवासी ट्रक चालक कमल चंद्र रूबाली पुत्र चंद्रशेखर ने एक मासूम नाबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म। जिसकी तहरीर लड़की के मामा के द्वारा दी गई है।जिसपर कार्यवाही कर पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। लड़की से खाना मंगाने के बहाने जब लड़की खाना लेकर आती है तभी जाने के उपरांत लड़की का ड्राइवर हाथ पकड़कर जबरदस्ती केबिन में खींच लेता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है लड़की वहां से जान बचाकर पुलिस की गाड़ी के पास पहुंचती है और अपनी आपबीती सुनाती है जिस पर पुलिस तुरंत ड्राइवर को पकड़ कर थाने ले आती है मामले की लड़की के मामा के द्वारा दी गई तहरीर मिलने पर जांच में जुट जाती है वहीं नाबालिग का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सीमावर्ती काफलीगैर तहसील क्षेत्र में गुरुवार मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे पुलिस गश्त के दौरान एक लड़की भागती हुई पुलिस की गाड़ी के पास आई। उसने रोते हुए बताया कि वह अपने मामा के घर में रहती है। ट्रक ड्राइवर ने उससे खाना मंगाया था और उसने भोजन किया। वह घर लौटने लगी तो उसे पकड़ लिया और केबिन में उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने उसके मामा से संपर्क किया और उसकी तहरीर पर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष मदन लाल के अनुसार लड़की करीब 15 साल की और नाबालिग है। ट्रक चालक हल्द्वानी से सब्जी लेकर आ रहा था। अक्सर यहां ट्रक चालक रात होने पर रुकते हैं। पुलिस पूरी तरीके से जांच पड़ताल में जुटी है और भी अन्य जो ड्राइवर है उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है ताकि इस तरीके की कोई और वारदात को अंजाम ना दिया जा सके पुलिस पूरी तरीके से दिख रही है मुस्तैद लॉकडाउन के चलते लोगों को वारदात अंजाम देने का मिल रहा है मौका आप देख रहे हल्द्वानी से ब्यूरो रिपोर्ट
