नाले के गंदे पानी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
रिपोर्टर यूसुफ वारसी
हल्द्वानी कब्रिस्तान की दीवार गिरने का डर है तो दूसरी और 11,000 के बी हाईटेंशन वोल्टेज वाले पावर हाउस में नाले का गंदा पानी घुसने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना था कि पावर हाउस की दीवार में नीचे जड़ से नाले का गंदा पानी पावर हाउस में घुस जाता है जिस वजह से बस्ती बालों में डर का माहौल बना हुआ है जो कि कभी भी एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है
और वहीं दूसरी और कबरिस्तान की बाउंड्री वॉल जोकि कुछ समय पहले ही लाखों रुपए खर्च करके बनवाई गई है जो कि इस बॉण्डरी की बुन्याद में जड़ से नीचे की और आपको जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे दिखाई देंगे जिस बजह से नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान में घुस जाता है और कब्रो में भी भर जाता है जो कि सही नही है लोगो का कहना था के हमारे इस्लाम धर्म मे तो और मिट्टी के मुकाबले कब्रिस्तान की मिट्टी को हम पाक मानते हैं जो कि इस तरह की गंदगी को हम लोग बिल्कुल बर्दास्त नही करेंगे