ना कोई भूखा ना कोई लाचार नहीं देख सकते हम किसी को (तरुण सक्सेना)
हल्द्वानी में कोरोना वायरस को लेकर हर कोई मददगार अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहा है वही एक युवक की संस्था रोटी कपड़ा और पहचान फाउंडेशन के नाम से पिछले 3 सालों से गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाते हैं यह युवक ना दिन देखते हैं ना रात फाउंडेशन के अध्यक्ष तरुण सक्सेना का कहना है
कि उन्होंने यह सीख बाबा नीम करौली महाराज से ली और पिछले 3 सालों से यह भूखे लोगों को खाना खिलाते हैं और कपड़ा देते हैं वही जब से कोरोनावायरस में अपने पैर भारत में पसारे हैं तब से यह लोग हल्द्वानी के अंदर गरीब और बेसहारा लोगों को दिन रात खाना खिलाते हैं और राशन मुहैया कराते हैं वहीं इनके इस सराहनीय काम सभी हल्द्वानी निवासी सलाम करते हैं यह युवक रवि यादव नितिन राठौर रोहित राठौर निखिल बोरा संजय यादव यह युवाओं की संस्था है जो प्रतिदिन लगातार काम करती है
वही हमारी सेवा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी चाय और पानी भी यह लोग प्रदान करते हैं यह लोग रात दिन सेवा करके लोगों को खाना घर का तक पहुंचाते हैं अपने परिवारों से दूर होते हुए किसी के बूढ़े मां बाप है किसी की भी बांध है इन लोगों ने अपने परिवारों की परवाह ना करते हुए देश सेवा का प्रण लिया है सलाम है ऐसे लोगों को जो दीन दुखियों को खाना दे रहे हैं