


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी :- में शुक्रवार को भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में मुखानी क्षेत्र अंतर्गत में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लॉकडाउन / यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क के घूमने वालों एवं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई!
1 – एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 20 चालान कर रुपया 10000 शुल्क वसूल करते हुए व 01 चालान कोर्ट व 01 वाहन को सीज किया गया!
2- थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना मास्क पहने हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 93 व्यक्तियो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए चालान कर 9300 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
3-पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान कर 1000 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया!
