कालाढूंगी।निर्दलीय प्रतियाशी मोहन कांडपाल ने तेज किया जनसम्पर्क। शनिवार को कालाढूंगी विधानसभा के निर्दलीय प्रतियाशी मोहन काण्डपाल ने कालाढूंगी ग्रामीण क्षेत्र गुलजरपुर, पूरनपुर,चकलुआ,रूपपुर,आदि क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क किया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उंनको क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को भाजपा व कांग्रेस की नाकामियों से भी अवगत कराया।इस दौरान उनके साथ।गिरीश बिष्ट , अनिल कुमार , कमल खंडूरी , भुवन चंद्र , सुरेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।