



रिपोर्टर मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी।निर्दलीय प्रतियाशी मोहन कांडपाल ने तेज किया जनसम्पर्क। शनिवार को कालाढूंगी विधानसभा के निर्दलीय प्रतियाशी मोहन काण्डपाल ने कालाढूंगी ग्रामीण क्षेत्र गुलजरपुर, पूरनपुर,चकलुआ,रूपपुर,आदि क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क किया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उंनको क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को भाजपा व कांग्रेस की नाकामियों से भी अवगत कराया।इस दौरान उनके साथ।गिरीश बिष्ट , अनिल कुमार , कमल खंडूरी , भुवन चंद्र , सुरेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

