



रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन के चलते गरीब व्यक्ति की स्थिति बहुत खराब होती जा रही हैं। निर्भय खालसा सेवक जत्था विगत 27 मार्च से जरूरतमंदों को दिन में 2 बार भोजन वितरित करता आ रहा है,

गुरूप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि भविष्य में भी जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाए तब तक हमारे जत्थे की सेवाएं जारी रहेंगी। जत्थे में विक्की नरूला, सतिन्दर सिंह, चरनजीत सिंह,तरनप्रीत सिंह, हेमंत कुमार, जसकरन सिंह, हर्षित जोशी, त्रिलोक सिंह कठायत, बनवीर सिंह सूरी, लाल सिंह पवार, हर्षित भट्ट, हरीश रावत, सुरेन्द्र नगरकोटी, सिद्धान्त सक्सेना, तारीफ अंसारी, प्रमोद कुमार, क्षितिज तिवारी , निखिल आनंद, अमनप्रीत चड्डा, रमनप्रीत सिंह, हिमांशु भट्ट, करन सूरी, गौरव कुमार आदि अपनी सेवा दे रहे है।
