निश्चल अपना बाजार का हुआ शुभारंभ
रिपोर्टर युसूफ वारसी
हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर निश्चल अपना बाजार का उद्घाटन श्री प्रवीण रौतेला मैं फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया इस मौके पर कांग्रेसी नेता हेमंत साहू समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष हरपाल सामाजिक कार्यकर्ता बबली वर्मा डॉक्टर बुकमैन आदि लोग मौजूद रहे
वहीं दुकान के प्रोपराइटर पंकज सक्सेना ने कहा दुकान के अंदर सभी घरेलू उपकरण होलसेलर डिटेल सच्चे दामों पर उपलब्ध है हल्द्वानी में पहला बाजार जो कि होलसेल दामों पर सामान उपलब्ध कराने जा रहा है
















