


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन (रजि.) की नवनियुक्त कार्यकारणी ने मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश जी से उनके हल्द्वानी स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
मा. नेता प्रतिपक्ष जी ने
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुवे यूनियन को राजकीय ठेकेदारों के हितों को ध्यान रख कार्य करते रहने की बात कही।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री योगेश तिवारी ने समय समय पर राजकीय ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने और तुरंत समाधान हेतु मा. नेता प्रतिपक्ष जी का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही साथ राजकीय ठेकेदारों की भुगतान संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया।
बताया गया कि किसी किसी योजना में कार्य पूर्ण हुवे 5 वर्ष बीत जाने के उपरांत की अभी तक विभाग द्वारा भुगतान नही किया गया है।
लंबित भुगतानों के कारण ठेकेदारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
इसके अतिरिक्त हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन ने हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग में यूनियन के लिए कार्यालय उपलब्ध करवाये जाने हेतु भी मा नेता प्रतिपक्ष जी से आग्रह किया गया।
मा नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश जी ने हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन को भरोसा दिया कि वे ठेकेदारों के लंबित भुगतान सहित सभी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास करेंगी।
मुलाकात करने वालो में कैलाश शाह, डॉ मयंक भट्ट, योगेश तिवारी (अध्यक्ष, हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन), हरीश आर्या (प्रवक्ता, हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन), घनश्याम पाठक (कोषाध्यक्ष, हल्द्वानी ठेकेदार यूनियन), भूपेंद्र कनवाल, संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा, राहुल झिंगरन, इसरार, उमेश पनेरू, इकराम, मो. हनीफ, किशोर महरा प्रमुख रूप से थे।
