


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

भारत-नेपाल सीमा पर ब्रीडकुल द्वारा चल्थी पुल निर्माण घोटाले को लेकर धरना….
हल्द्धानी में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा ब्रीडकुल इकाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। दरअसल सन 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के शासन काल में भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले चल्थी पुल का बजट स्वीकृत किया गया था। जिसका बजट केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा पीडब्ल्यू डी को दिया गया। इस पुल का 2020 तक भी निर्माण ना होने पर इसकी शिकायत केंद्रिय महामंत्री श्री सुशील उन्याल जी के द्रवारा माननीय. मुख्यमत्री उत्तराखंड सरकार को दि गयी किंतु इस शिकायत को नजरअंदाज कर आज तक भी कोई सुनवाई नहीं की गयी है व जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार बचाया जा रहा है ।
शिकायत पर सुनवाई ना होने पर केंद्रिय महामंत्री के द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल ने टीम के साथ एक दिवसीय धरना व पुतला दहन किया गया ..फिर भी ब्रीडकुल इकाई हलद्वानी के द्वारा निर्माण कार्य शुरु नही किया गया ..व जिम्मेदार अधिकारियों पर कारवाही नही कि गयी है । मजबूर होकर यूकेडी के द्वारा आज एक दिन का धरना दिया गया । उनके अनुसार अगर आज के धरने के बाद भी ब्रीडकुल के द्वारा कोई कारवाही नहीं की जाती है तो उन्नाद ब्रीडकुल कार्यालय हल्द्वानी में क्रमिक व आमरण अनशन करने को मजबूर होगा .
इन सब के बावजूद जब अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो ब्रीडकुल का एक भी अधिकारी पत्रकारों के सामने नहीं आया .. ऐसे में सवाल यह उठता है आंखिर ब्रीडकुल प्रबंधक क्या छिपा रहे हैं. .
