पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी कार्यवाही ना करने पर विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
कालाढूंगी देर रात हुई पार्टी में शामिल पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा देर रात पार्टी में नगर के चेयरमैन व उसके साथी राजीव वालिया सरवर ने पत्रकार फारूकी के साथ धक्का मुक्की करते हुए फारूकी व उनके साथी कमरुद्दीन के तमंचे की नोंक पर गाड़ी में डाल लिया उसके बाद किसी तरह कमरुद्दीन अपनी जान बचाकर नैनीताल तिराहे पर आया उसका पीछा करते हुए वालिया व उसका साथी सरवर, विनोद कत्यूरा ने फिर पकड़ कर मारपीट कर डाली
नगर के हम बात करे नगर के बाहुबली नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा सट्टे के किंग राजीव वालिया को संरक्षण देते है और पूरे नगर में सट्टे का जमकर कारोबार करते है जिसमे उनकी इस गुंडागर्दी से आम जन से लेकर पत्रकार को भी सट्टे की खबर छापने पर जानसे मारने की धमकी दी जाती है जिनमे राजीव वालिया बलबंत हत्या कांड के मास्टर माइंड भी रहे है थाने में आगजनी व लूट और संगीन अपराधों में संलिप्त रहे है जिसमे राजीव वालिया लगभग 2 साल जेल भी काट चुके है इसी को लेकर अध्यक्ष अपने कुर्सी का पूरा हनक दिखाते है। बही कॉर्बेट बुलेटिन के सभी पत्रकारों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है और जगह जगह विरोध प्रदर्शन की चेतवानी भी दी हैं | पत्रकारो का कहना अगर इन लोगो के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुई तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा संपादक ज़ाकिर अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले लोगो के साथ कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए | पत्रकार समाज के हर वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है अगर उसके साथ इस तरह की घटना होती है तो ये शर्मनाक है | हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो | पत्रकारों ने दी चेतावनी अगर नही हुई दोषी लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही तो मुख्यमंत्री आवास के सामने पत्रकार करेंगे प्रदर्शन