


रिपोर्टर पंकज सक्सेना

नैनीताल प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की जिला इकाईयो के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 21/6/ 2020 को जिला यमुना घाटी का जिला भ्रमण कार्यक्रम नगर व्यापार मंडल नैनबाग व नगर व्यापार मंडल डामटा मैं संपन्न हुआ। उक्त दोनों व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के द्वारा प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का फूल माला पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर देश के शहीद वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई जिन देश के सचचे सपो ने चीन सीमा पर हुए तनातनी में देश को अपना बलिदान देते हुए राष्ट्र का गौरव व मान ऊंचा करते हुए देश हित मे अपने प्राण न्यौछावर किए । शोक प्रकट करने के उपरांत सभी पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने प्रदेश नेतृत्व को व्यापारियों की समस्या से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
नगर व्यापार मंडल नैनबाग में सभी व्यापारी एवं पदाधिकारियो के द्वारा चीन से निर्मित सामान का विरोध किया गया तथा सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह किया गया की चीन से निर्मित सामान का देश के बाजारों में पूर्ण बहिष्कार करते हुए उसके प्रयोग व बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए।
जिला कार्यकारिणी के द्वारा नगर इकाइयों में सेनेट्राइजर व मास्क वितरित किया गए।
सभी पदाधिकारियों के द्वारा सरकार से आग्रह किया गया कि ऑल वेदर रोड व रेल लाइन को हरबर्टपुर विकासनगर से नैनबाग डामटा होते हुए बडकोट यमुनोत्री तक जोड़ा जाए ताकि यमुना घाटी के आम जनमानस सहित क्षेत्र का विकास हो सके।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी यमुना घाटी श्री मदन लाल अग्रवाल जी प्रदेश मंत्री ,जिला प्रभारी गंगा घाटी श्री उपेन्द्र असवाल जी, संरक्षक जिला यमुना घाटी श्री दीवान सिंह रावत जी, जिला अध्यक्ष यमुना घाटी श्री कबूल पंवार जी, जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक चंद रमोला जी जिला उपाध्यक्ष श्री सरदार सिंह राणा जी श्री चतर सिंह चौहान जी, श्री प्यारेलाल नौटियाल जी के साथ-साथ उक्त दोनों नगर व्यापार मंडल की समस्त कार्यकारिणी के साथ-साथ नगर क्षेत्र के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।
जिला भृमण कार्यक्रम के क्रम में कल टीम उत्तरकाशी ने जिला अध्यक्ष माननीय बडोनी जी के नेतृत्व में अपनी इकाइयों का भृमण किया।
उसी क्रम में आज रानीखेत के जिला प्रभारी माननीय किशन गुर्रानी जी, बागेश्वर के प्रभारी माननीय मनोज अरोरा जी के साथ रानीखेत जिला अध्यक्ष माननीय मोहन नेगी जी के साथ इकाइयों का भृमण कर रहे हैं।
शीघ्र ही जिला टीम चम्पावत, टीम हरिद्वार, टीम देहरादून का भृमण कार्यक्रम होना है।
प्रान्तीय चेयरमैन श्री यशपाल अग्रवाल,संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता, अनिल गोयल,प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा, एन0सी0तिवारी, राजेश अग्रवाल ,राकेश डिमरी, राजेश बंसल गुलशन छाबड़ा , दिनेश डोवाल व समस्त पदाधिकारी उत्तराखंड ने जिला इकाईयो को बधाई देते हुए कहा कि प्रान्तीय शिष्टमंडल शीघ्र ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारीयो की समस्याओ से अवगत कराएंगे और समस्याओ के शीघ्र निराकरण की मांग करेंगे।
उचित समाधान ना होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए संगठन बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
नवीन चन्द्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष
प्रकाश चन्द्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड
