


रिपोर्टर पंकज सक्सेना

उत्तराखंड में पहाड़ों की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था की भेंट चढ़ते मासूम
अस्कोट ,बीड़ा में एक 7 दिन के नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी ।
बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी हेतु रेफर किया गया ।
जिसकी की अग्रिम व्यवस्था और मदद हेतु दोपहर को फोन आ गया था ।
नवजात को करीब रात 10 बजे तक 108 सेवा से हल्द्वानी एस टी v एच पहुंचना था ।यहां डॉक्टर अरुण जोशी जी ,डॉक्टर अमित सिंह द्वारा अग्रिम व्यवस्था कर दी गयी थी ।
अफसोस
अल्मोड़ा पहुंचते पहुंचते ही दम तोड़ चुका था ।
एक फिर पहाड़ों में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था का शिकार बना
और लौट पड़े घर को दुखी मन से माता पिता । एक ही जवाब था फ़ोन से मेरे को –वो माइनस हो गया है।
