


रिपोर्टर युसूफ वारसी


हल्द्वानी के समाजसेवी संगठन यूके नैनीताल जिले के भुजियाघाट के व्यापारियों द्वारा संयुक्त रूप से सैनिटाइज अभियान चलाया गया कुमाऊं को आने वाली गाड़ियों कारों बसों मोटरसाइकिल ट्रक डंपर को सेनीटाइज किया गया
क्योंकि यह गाड़ियां शहर से पहाड़ की तरफ आ रही है कोरोना वायरस ना फैले इसलिए यह सैनिटाइज अभियान चलाया गया अभियान में समाजसेवी हेमंत गोनिया मोहम्मद वसीम
दिनेश सिंह नितेश बिष्ट अमर सिंह जीना राजेंद्र सिंह बिष्ट दीपू जीना शुभम जीना ओम प्रकाश आदि थे रोज इसी तरह से अभियान चलाया जा रहा है अपने संसाधनों से आज 204 छोटी बड़ी गाड़ियों को सैनिटाइज किया गया समाज सेवी संगठन यू के नैनीताल जिले में अपने संसाधनों से गरीबों को राशन व सैनिटाइज अभियान चलाया गया वह हर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाता है यह संगठन पिछले कई दिनों से सैकड़ों गाड़ियों को सेनीटाइज कर चूका हैं हम लोग कृपया हमें जनहित पर सहयोग करें और जिसमे शहर के लोग समाज सेवी संगठन को विशेष रूप से आग्रह कर अपने घर पर निशुल्क सैनिटाइज के लिए आग्रह कर रहे कर रहे हैं हर रोज अभियान जारी रहेगा ।
