


रिपोर्टर , जफर अंसारी

कालाढूंगी :- विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश परीक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि पांच अगस्त का दिन देश के इतिहास में महत्वपूर्ण हैं।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बोलते हुए कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश परीक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि पांच अगस्त हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू होगा
उन्होंने कहा कि एक लंबी कानूनी प्रक्रिया तथा हजारों बलिदानों के बाद देश को यह अवसर प्राप्त हुआ है इस अवसर पर आगामी पांच अगस्त को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी राममंदिर के भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने एवं खुशियां मनाने के लिए अपने घरों पर दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे।
उन्होंने कहा कहां की भाजपा जो कहती है वह करती है तथा भाजपा ने नारा दिया कि एक देश-एक कानून तो उस नारे को चरितार्थ धारा – 370 को समाप्त करके किया।
उन्होंने कहा कि आज देश की एकता में सबसे बड़ी बाधक धारा 370 को हटाने एवं राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले विपक्षी दलों व उनके नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है कि वे जनता के बीच जाकर आप अपना मुंह दिखा सके।
उन्होंने कहा कि धारा-370 हो या राम मंदिर निर्माण या फिर पडोसी देश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइट जैसी बडी सैन्य कार्रवाई केवल नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व ही कर सकता है उन्होंने कहा कि विश्व में अपने आपको सुपर पावर समझने वाला चीन जैसा देश भी मोदी सरकार के सामने पीछे हटने को मजबूर हुआ जोकि इस देश की जनता के लिए बड़े गर्व की बात है।
उन्होंने विधानसभा वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,नियमित रूप से मार्क्स पहनने ,साबुन से लगातार हाथों को धोने,एवं घर पर रहने की अपील की है।
बाइट ,मोहन पाठक भाजपा नेता
