पांच साल मासूम के अपहरण के बाद की हत्या इलाके में मचा हड़कंप
ब्यूरो बरेली-शाहिद अंसारी
बहेड़ी इलाके के भंगा भिलौर में बच्चे के अपहरण कर हत्या की घटना से इलाका दहल उठा, वारदात का शिकार हुआ पांच वर्ष का बालक राज गांव के रंजीत राठौर का बेटा था,बुधवार को मासूम बच्चे का गांव से अपहरण कर लिया गया था,
अपहरणकर्ता ने बच्चे की रिहाई के बदले 50 हजार की फिरौती मांगी थी। इससे पहले कि पुलिस के हाथ किडनैपर की गर्दन तक पहुुंचते, उसने मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और लाश को नजरगंज के जंगल मे नन्हे प्रधान के खेत में फेंक दी,दूसरे दिन शव मिला तो परिवार में कोहराम मच गया,
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी एसपी देहात डा० संसार सिंह व सीओ बहेडी रामानंद राय एवं प्रभारी निरीक्षक व फोरेंसिक टीम के अधिकारी डॉगस्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए,बातचीत में एसपी देहात ने बताया कि छानबीन में सामने आया कि वारदात को बच्चे के पिता के यहां कई साल से किराए पर रहने वाले पिकअप ड्राइवर राजू निवासी किच्छा ने घटना को अंजाम दिया है।
उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,बताया जा रहा है कि मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेतकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई।