


संपादक मुस्तज़र फकरूक़ी
कालाढूंगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश जी को ज्ञापन के माध्यम से कालाढूंगी जल संस्थान की कुछ कमियां गिनाई ।बुधवार को कालाढुंगी का एक व्यापारी मन्डल सभासद व कांग्रेसी नेता हरीश मेहरा के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश से मिल कर जल संस्थान की खामियां गिनाई व मांग करते हुवे कहा कि कालाढूंगी क्षेत्र मैं कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉन मैं बंद पढ़े मिष्ठान भंडार एवं होटल व्यवसाई एवं समस्त कमर्शियल पानी के 3 महीने के बिल माफ होने चाहिए और कालाढूंगी मैं जल संस्थान का ऑफिस एवं परमानेंट जेई की नियुक्ति होनी चाहिए और जो पानी का बिल आता है वह रीडिंग के हिसाब से आना चाहिए और पानी का बिल कालाढूंगी में ही जमा होना चाहिए इस दौरान मुराद अंसारी,रमेश गुप्ता,दीनू सती, पूरन जोशी,कविता बलिया,परसुपाल, नारायण सिंह राणा,नीरज जोशी,वीरेंद्र बीस्ट,आदि लोग उपस्थित थे।

