



रिपोर्टर शाहनवाज मलिक
हल्द्वानी बनभूलपुरा के पार्षदो ने लगाई मेयर से लोगो की समस्याओ की गुहार….
हल्द्वानी बनभूलपुरा के कुछ पार्षदों ने हल्द्वानी के मेयर मा0 जोगेन्दर रौतेला से मुलाकात की ओर सरकार द्वाराओर प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा ,इन्दिरा नगर मे लगे कर्फ्यू
से आम गरीब जनता को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया पूर्व सभासद / पार्षद शकील अहमद सलमानी ,
पार्षद मो0 गुफरान , पार्षद लाईक कुरेसी ,शकील अंसारी

सामाजिक कार्यकर्ता तौफिक अहमद ने मेयर महोदय से बनभूलपुरा मे दौरा करने और लोगो की समस्याओ को सुने ओर उनको हल करने की मांग की
शकील अहमद सलमानी ने मेयर महोदय को अवगत
करते हुए कहा कि मुस्लिम भाइयो के रमजान आरम्भ होने वाले है
इन्दिरा नगर बनभूलपुरा मैं कर्फ्यू मैं सुबह सेरी ओर इफ्तार के समय कम से कम 3 तीन घंटो की छूट दी जाय
बनभूलपुरा को जाने वाली सड़को को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है सभी रास्तो को बंद कर दिया है इस कारण खाने पीने की चीज़ों पर आने जाने पर रोक लगा दी है
सलमानी ने कहा लोगो को सुभह 7 बजे से दिन के 1 बजे तक हॉस्पिटलों ओर बैंको मे आने जाने की अनुमति मिले बहुत लोगो के पास जानवर /पशु है उनको बनभूलपुरा से बाहर खाद और चारा खरीदने की अनुमति मिले हर वार्ड मे सब्ज़ी ओर दूध की गाड़ी लगवाई जाय ,हर वार्ड मे मेडिकल ओर जनरस्टार खोलने की मांग की साथ ही जिन लोगो के पास पिले
राशन कार्ड है उनको गेहू ओर चावल सस्ते दामो पर दिए जाय
सलमानी ने कहा मेयर महोदय से आप सरकार और प्रशासन से बनभूलपुरा ,इन्दिरा नगर के लोगो की समस्याओं से अवगत करये ओर लोगो को रमजान महीना होने के कारण लाभ दिल बनने की मांग की।
