![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241103-WA0003.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240815_071702.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230209-WA0011.jpg)
पीआरडी जवान ने किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म
ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
हल्द्वानी मंडी परिषद में एक नाबालिक 14 साल की लड़की के साथ पीआरडी जवान ने किया बलात्कार जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है पूर्व में भी सुंदरलाल की महिला शोषण, महिलाओं की फोटो खींचने, उनके साथ बात करने, उनको मंडी गेट के अंदर जाने पर धमकाने आदि में तमाम बार डी ओ और पीआरडी भीमताल और मंडी गेट पुलिस को भी सूचित कर आया लेकिन आज तो 14 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की है जो कमला कांड की याद दिलाता है मंडी परिषद के गेट पर तैनात पीआरडी जवान जिसका नाम सुंदरलाल फतेहपुर का निवासी है
बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार शाम को मंडी परिसर में बने किसान भवन के पीछे एक छोटा कमरे में, जहां पीड़ित का पिता रहता है उसमें। पीआरडी जवान सुंदरलाल पहुंच गया। पिता के द्वारा बताया गया बेटी बाथरूम में गई थी इसी बीच सुंदरलाल आकर कमरे में बैठ गया जैसे ही मेरी बेटी वापस आए उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया जिसके बाद उसने मेरी बेटी के साथ कुकर्म किया मैं किचन में खाना बना रहा था जैसी ही मेरी बेटी की चीख-पुकार आसपास के लोगों ने सुनी तो परिसर के अंदर जो लोग रह रहे थे वह मौके पर पहुंचे जिसको देखकर आरोपी सहम गया और मौका पाकर भाग गया हम बात करें ,आज के समाज में जिस तरीके से आए दिन हमारे देश में घटना सुनने को मिल रही है और यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही अगर हम बात करें घटनाओं की| तो हाल ही की एक घटना हाथरस की मनीषा बाल्मीकि की है कि अभी वह मामला ठंडा नहीं हो पाया था कि दूसरा मामला फिर सामने उभर कर आया है जिसके चलते अगर हम आज बात करें जिस तरीके से एक समाज में लोग बेटी को अच्छी नजरों से देखते हैं
तो दूसरा ही समाज उस बेटी को गंदी नजरों से देखता हुआ देखा जा रहा है जिसके चलते उनकी सुरक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कागजी कार्रवाई देखने को मिलती है और कुछ नहीं है अगर हम बात करें आज के समाज की जिसमें एक तरफ कहा जाता के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, तो दूसरी तरफ उसी बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए देखा जा रहा है ऐसा ही मामला देखने में हल्द्वानी मंडी परिसर के अंदर आया है जिसके चलते एक बेटी घास काटने पर जख्मी होने पर अपना इलाज कराने हल्द्वानी अपने पिता के पास आई थे जो कि पीआरडी जवान मंडी परिसर के अंदर ही रहते हैं जहां पर दूसरा पीआरडी जवान जो मंडी गेट के चेकिंग चेक पोस्ट पर रहता है उसने अपनी हवस का शिकार उस 14 वर्षीय नाबालिक मासूम बच्ची को बना डाला जिसकी शिकायत लड़की के पिता ने मंडी चौकी में दी जिसके चलते बाद में वह शिकायत लेकर कोतवाली हल्द्वानी पहुंचे।
तहरीर के आधार पॉस्को एक्ट दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी फरार है कोतवाली पुलिस के द्वारा पीड़ित नाबालिक का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है पिता के द्वारा बताया गया कि 3 दिन पहले मेरी बेटी पिथौरागढ़ में घास काटने गई थी जिस कारण उसका पैर फिसल गया था और इलाज के लिए मैं उसे हल्द्वानी लेकर आ गया जिसका इलाज हल्द्वानी में चल रहा था
रात्रि बृहस्पतिवार को मैं बेटी के लिए खाना बना रहा था इतने में सुंदरलाल मौका पाकर मेरी बेटी के रूम में बैठ गया मेरी बेटी रूम में नहीं थी जैसी ही मेरी बेटी रूम के अंदर आई उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और मेरी बेटी के साथ कुकर्म कर डाला जिसकी शिकायत मैंने मंडी परिसर के बाहर बनी चौकी में दी जिसके बाद कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार है पुलिस का कहना है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-15_11-41-45-978.jpg)