


पुलिस और गौ तस्करों के बीच रात मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने गौ तस्कर मुठभेड़ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट शादाब अली सीनियर ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रात मुरारपुर के जंगल में गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। गौ तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर दो फायर किए गए पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर को गोली लगी।
गिरफ्तार गो तस्कर बड़े @ नदीम पुत्र रईस @ चवन्नी निवासी अलीनगर थाना भोजीपुरा जिला बरेली से एक तमंचा 315 बोर में खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा मौके से दो बछिया (गोवंश पशु), गो वध करने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं।
