


संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली के थाना भमौरा पुलिस को बड़ी सफलता।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के थाना भमौरा का है जहां थाना के क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.06.2020 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग बच्चे से कुकर्म कर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे छिपा देने की घटना का थाना भमौरा बरेली पुलिस किया सफल अनावरण, कुकर्म कर हत्या करने वाला अभियुक्त तेजराम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने घटना का इकबाल किया तथा बताया कि मेरी उम्र 55 वर्ष मेरी शादी नहीं हुई है मैं शराब पीने का अन्य नशे करने का आदी हूं मेरे गांव के सुरेश की लड़की की शादी थी जिस समय बरात आई और लगन का कार्यक्रम हो रहा था मैं गांव के किनारे से रेलवे लाइन जाने वाले रास्ते पर खड़ा था उसी समय मैंने देखा नरेंद्र के 5 साल के लड़के को अकेले पाकर उसे टॉफी दिलाने के बहाने उसे वह लाकर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में ले जाकर मैंने उसके साथ कुकर्म किया तथा उसके चीखने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा सबको वही शीशम की झाड़ी में छुपा दिया था।
