



संवाददाता शाहिद अंसारी
कई देशों में चल रही कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर बरेली जिले के कस्बा तहसील बहेड़ी में
वार्ड 18 मीना बाजार नींव तले दादा मियां की गली पुलिस चौकी नैनीताल रोड सुनहरी मस्ज़िद सहित पूरे वार्ड में सेनेटाइज़ करने का काम किया सभासद ताहिर पप्पू
ने बहेड़ी नगर पालिका की तरफ से पुलिस चौकी और 112 को सनराइजर्स से धोया और सैनिटाइजर का गली गली छिड़काव लगाया और अपने वार्ड में भी घूमे और पूरी बहेड़ी को निर्देश दिए की लॉकडाउन का पूरा पालन करें और साथ ही साथ घर से ना लेकिन केवल और केवल जरूरी काम के लिए बाहर जाना और नरेंद्र मोदी जी के निर्देश का पालन करें कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचें घर में रहे सुरक्षित रहें

आपका अपना जनता का सेवक सभासद ताहिर पप्पू
